Tuesday, April 5, 2022

संत कबीर के प्रसिद्द दोहे और उनके अर्थ

 संत कबीर के प्रसिद्द दोहे और उनके अर्थ



गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय॥

भावार्थ: कबीर दास जी इस दोहे में कहते हैं कि अगर हमारे सामने गुरु और भगवान दोनों एक साथ खड़े हों तो आप किसके चरण स्पर्श करेंगे? गुरु ने अपने ज्ञान से ही हमें भगवान से मिलने का रास्ता बताया है इसलिए गुरु की महिमा भगवान से भी ऊपर है और हमें गुरु के चरण स्पर्श करने चाहिए।



यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान ।
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान ।

भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि यह जो शरीर है वो विष जहर से भरा हुआ है और गुरु अमृत की खान हैं। अगर अपना शीशसर देने के बदले में आपको कोई सच्चा गुरु मिले तो ये सौदा भी बहुत सस्ता है।


Click on below link for more Dohe in Hindi



 


 


 


 


 

चाणक्य नीति



चाणक्य नीति 

चाणक्य नीति कहती है कि मनुष्य को हर परिस्थिति के लिए स्वयं को तैयार रखना चाहिए. जो स्वयं को समय आने पर नहीं बदलते हैं वे कष्ट और परेशानी भोगते हैं. आज की चाणक्य नीति बहुत ही विशेष है. आचार्य चाणक्य की इस बात को हर किसी को जानना और समझना चाहिए.

चाणक्य नीति में जीवन को सफल बनाने के लिए कई बातें बताई गई हैं। इन बातों और नीतियों को अपनाकर मनुष्य अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकता है। आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। साथ ही व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों में भी गंभीर रूप से अपने पथ पर आगे बढ़ता है और सफलता के मुकाम को हासिल करता है। सिर्फ यही नहीं आचार्य चाणक्य की इन नीतियों के जरिए मुश्किलों से निकलने का रास्ता भी मिलता है। यदि व्यक्ति महान विद्वान आचार्य चाणक्य द्वारा लिखे गए नीति शास्त्र की कुछ बातों को अपना ले, तो जीवन की कई समस्याओं से आसानी से निजात पा सकता है। आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य की उन नीतियों के बारे में जिनसे आपको सफलता प्राप्त करने में कामयाबी हासिल होगी...






आचार्य चाणक्य के अनुसार, यदि कोई इंसान अंदर से टूट गया है तो वह कोशिश करें कि सामने वाले को इस बात का भनक तक न लगें, क्योंकि असल में कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो आपकी तकलीफ को समझ सकें। वहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि सामने वाले के इस मुश्किल घड़ी का फायदा उठाने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोगों के अंदर न ही इंसानियत होती है कि वो दूसरों का दर्द महसूस कर सके और न ही वो उस समय तकलीफ से गुज रहे होते हैं। हालांकि ये बात भी सच है कि हर कोई ऐसा नहीं होता।  परिवारवालों के अलावा कुछ खास दोस्त ही होते हैं जो मुश्किल वक्त में आपका साथ देते हैं। 


Click on Below Link for More Quotes in Hindi